शिवहरः समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने शनिवार को कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि सात मई को चुनाव है. जिले के वाहन मालिक अपने वाहन को चार मई को 12 बजे तक कोषांग में जमा करा देंगे.
वाहन जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कहा, प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक मतदान कर्मियों को लाने के लिए 5 मई को सुबह 8 बजे बसें खुलेंगी. सभी 340 बूथों पर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पांच से सात मई तक शराब बंदी रहेगी. सभी बीडीओ को कलस्टर सेंटर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. एसपी सुनील कुमार ने कहा कि जिला में अर्ध सैनिक बलों की 10 कंपनियां पहुंच चुकी है. हेलिकॉप्टर से वोटिंग की निगरानी की जायेगी. मतदान कर्मियों को पांच मई को डिस्पैच कर दिया जायेगा. बैठक में यह सामने आया कि 93 प्रतिशत मतदाता परची का वितरण किया जा चुका है.
डीएम ने कहा कि जो परची शेष बच जायेगा उसे लेकर बीएलओ वोट के दिन बूथों पर मौजूद रहेंगी. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एडीएम राजीव वर्मा, एसडीओ लालबाबू सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कमल नयन, डीइओ रघुपति चौधरी व डीपीआरओ सत्येंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.