21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किंग नहीं रहने से सुबह से शाम तक बनी रहती है जाम की स्थिति

समस्या. गांधी व महंत साह चौक पर जाम से रूबरू होते हैं लोग सीतामढ़ी : शहर के गांधी चौक व उससे सटे महंत साह चौक सबसे महत्वपूर्ण है. यहां से जानकी मंदिर, सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, भवदेवपुर व मेला रोड के अलावा रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न जगहों के लिए लिए रास्ता निकलती है, जिसके चलते […]

समस्या. गांधी व महंत साह चौक पर जाम से रूबरू होते हैं लोग

सीतामढ़ी : शहर के गांधी चौक व उससे सटे महंत साह चौक सबसे महत्वपूर्ण है. यहां से जानकी मंदिर, सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, भवदेवपुर व मेला रोड के अलावा रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न जगहों के लिए लिए रास्ता निकलती है, जिसके चलते यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
इससे स्थानीय व्यापारियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खास बात यह कि गांधी चौक के समीप नगर परिषद कार्यालय भी है और चंद गज की दूरी पर नगर थाना भी है, लेकिन यहां पुलिस कर्मियों की मौजूदगी कभी-कभी ही दिखती है. जबकि, यहां चौकी भी है, लेकिन वहां कभी भी पुलिस की तैनाती नहीं रहती है. जब महाजाम का नजारा बन जाता है और पुलिस को सूचना मिलती है, तब जाकर पुलिस पहुंचती है और जाम को नियंत्रित करने की कोशिश करती है.
दोनों चौक व आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. हालांकि, नगर परिषद कार्यालय गेट के समीप एक सार्वजनिक यूरिनल व ठीक उसके बगल में एकमात्र चापाकल है, जो लायंस क्लब द्वारा निर्माण करवाया गया था. स्थानीय व्यवसायी व आम यात्रियों को इसी एकमात्र यूरिनल से काम चलाना पड़ता है.
सुनील कुमार, स्थानीय व्यवसायी: यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. इसका कारण है कि आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते लोग सड़क पर ही वाहनों को पार्क कर देते हैं और जाम लग जाता है. जाम का एक और बड़ा कारण यह है कि निजी स्कूलों द्वारा बड़ी-बड़ी बसों को शहर में दौड़ाया जाता है. बाजार का महत्वपूर्ण चौक होने के बावजूद यहां कहीं डस्टबीन नहीं रखा गया है, जिसके चलते व्यापारियों द्वारा नाले में ही कचरा डाला जाता है. हालांकि, दोनों ही चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है, जिससे व्यापारी व आम यात्री अपने को थोड़ा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां सार्वजनिक शौचालय की परम आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें