पुलिस की सतर्कता से अपहरण के मामले में छह धराये
शिवहर : नगर थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में तरियानी थाना क्षेत्र के कोलसो मौतनाजे गांव निवासी रूपेश कुमार, राकेश पासवान, प्रिय रंजन कुमार, मुन्ना कुमार, रविंद्र पासवान, मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि उक्त सभी हरनाही गांव निवासी रौशन सिंह को चार चक्का गाड़ी […]
शिवहर : नगर थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में तरियानी थाना क्षेत्र के कोलसो मौतनाजे गांव निवासी रूपेश कुमार, राकेश पासवान, प्रिय रंजन कुमार, मुन्ना कुमार, रविंद्र पासवान, मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि उक्त सभी हरनाही गांव निवासी रौशन सिंह को चार चक्का गाड़ी एक्स भीभी 500 नंबर बीआर06 पीसी 4577पर अगवा कर ले जा रहे थे. इसी दौरान नवाब उच्च विद्यालय के पास पुलिस को देख रौशन सिंह हल्ला करने लगा.
मौके पर मौजूद पुलिस ने अपराध कर्मी को दबोच लिया. घटना का कारण मोबाइल को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रूपेश का कहना है कि रूपेश का मोबाइल रौशन ने अपने पास पूर्व विवाद में रख लिया. जिसके लेकर उक्त लड़कों ने बाइक से करीब दो दिन पूर्व रौशन के घर पर भी धावा बोला था.जहां ग्रामीणों ने बाइक को छिन लिया. उसके बाद चार चक्का वाहन से रौशन को अगवा कर मुजप्फरपुर पथ में ले जा रहा था.