किसान के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

पुरनहिया : बिहार जनहित सेना के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनीश झा ने राजाडीह निवासी किसान नारद राय के आत्महत्या कर लेने पर गहरा दुख प्रकट किया है. इससे हृदय विदारक घटना करार देते हुए डीएम से मृत किसान के परिजनों को 10 लाख कि सरकारी सहयोग देने की मांग की है. केंद्रीय अध्यक्ष श्री झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 4:58 AM

पुरनहिया : बिहार जनहित सेना के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनीश झा ने राजाडीह निवासी किसान नारद राय के आत्महत्या कर लेने पर गहरा दुख प्रकट किया है. इससे हृदय विदारक घटना करार देते हुए डीएम से मृत किसान के परिजनों को 10 लाख कि सरकारी सहयोग देने की मांग की है. केंद्रीय अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि किसान अन्नदाता होते हैं, जो फसल उगाने में अपनी पूरी ताकत लगाकर उसे तैयार करते हैं. बावजूद इसके जब उनकी फसल नष्ट हो जाती है, तो उनके पास आर्थिक विकास के लिए कोई चारा नहीं बसता है .ऐसे समय में किसान को सरकारी सहयोग की अपेक्षा रहती है. इस तरह से अगर किसान आत्महत्या करने लगे तो देश की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी .

किसान के परिजन को मिले सहायता राशि :कांग्रेस
शिवहर. फसल खराब होने से परेशान आत्महत्या करनेवाले किसान नारद राय के आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब उसके परिजन को कर्जमुक्त होने को सरकार द्वारा कम से कम 10 लाख की सहायता राशि मिले. उक्त बातें कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि तरियानी के राजाडीह निवासी किसान नारद राय के द्वारा आत्महत्या सरकार के लिए चुनौती से कम नहीं है. प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र की एनडीए सरकार सिर्फ चुनाव और सरकार गठन में दिमाग लड़ाती है. उसे देश के अन्नदाता किसान की समस्याओं की तनिक भी चिंता नहीं है. मृतक किसान के परिजनों के समक्ष अब रोटी और रोजी दोनों तरह की समस्या आन पड़ी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि नकल मुआवजा के साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराए. प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा है कि जहर खाकर किसान द्वारा आत्महत्या किया जाना एक दुखद घटना है. इससे सबक लेते हुए सरकार को ऐसी व्यवस्था बनाने की जरुरत है कि इस तरह के घटना की पुनरावृति न हो.

Next Article

Exit mobile version