पिपराही के थानाध्यक्ष निलंबित
पिपराही, शिवहरः ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन के बाद उनकी मांग को जायज मानते हुए एसपी सुनील कुमार ने पिपराही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को निलंबित कर दिया है. उनके जगह पर श्याम चरण पंडित को प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी ने इसकी पुष्टि की है. शुक्रवार को मतदान के दिन थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के रवैया से […]
पिपराही, शिवहरः ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन के बाद उनकी मांग को जायज मानते हुए एसपी सुनील कुमार ने पिपराही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को निलंबित कर दिया है. उनके जगह पर श्याम चरण पंडित को प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी ने इसकी पुष्टि की है.
शुक्रवार को मतदान के दिन थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के रवैया से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपराही-शिवहर मार्ग को दो घंटे तक जाम रखा. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. ग्रामीणों का आरोप था कि गत सात मई को मतदान के दिन अंबा ओझा टोला मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या-67 पर मतदान जारी था. मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी. किंतु चार बजे निर्धारित समय से पूर्व थानाध्यक्ष ने मतदाताओं को मतदान से रोकने का प्रयास किया. इसी बीच राजद प्रत्याशी अनवारूल हक मतदान केंद्र पर पहुंचे. वहां मतदान को लेकर पुलिसकर्मियों से उनकी नोक-झोंक भी हुई. जिससे आक्रोशित होकर उस दिन भी मतदाता मतदान को लेकर धरना पर बैठ गये. सभी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग करने लगे. यह जानकारी मिलने पर एसपी सुनील कुमार स्थल पर पहुंचे और उन्होंने थानाध्यक्ष को निलंबित करने का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया. किंतु बाद में ग्रामीणों ने भरोसा नहीं हुआ और उनलोगों ने सड़क जाम कर दिया.
शुक्रवार को यह जानकारी मिलने पर डीएसपी मो खालिक ने घटनास्थल पर जाकर लोगों को बताया कि थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया. तब जाकर सड़क जाम समाप्त किया. इधर एसपी सुनील कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों का कहना था कि चार बजे के बाद सिस्टम बंद कर दिया गया. उसके बाद वोट पहुंचे, एवं वोट के दबाव बनाने लगे. विधि-व्यवस्था को लेकर उसके बाद थानाध्यक्ष पहुंचे. किंतु लोगों के साथ बात करने का उनका तरीका गलत था. जिससे ग्रामीण भड़क गये. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गयी है. उनसे स्पष्टीकरण भी पूरा गया है.