13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक घर खाक लाख रुपये का नुकसान

बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के पिपराढी गांव में इनरवा टोल निवासी राजेंद्र राय का पूस का घर सोमवार की दोपहर आग लगने से करीब एक लाख की संपत्ति खाक हो गयी. पीड़ित ने बताया कि दोपहर का भोजन बनाने के बाद सभी लोग खेत में काम करने चले गये थे. इसी दौरान सुलगती हुई आग […]

बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के पिपराढी गांव में इनरवा टोल निवासी राजेंद्र राय का पूस का घर सोमवार की दोपहर आग लगने से करीब एक लाख की संपत्ति खाक हो गयी. पीड़ित ने बताया कि दोपहर का भोजन बनाने के बाद सभी लोग खेत में काम करने चले गये थे. इसी दौरान सुलगती हुई आग ने हवा का साथ देकर भीषण रूप धारण कर लिया. इसमें एक बाइक, सिलाई मशीन व चारा काटने का मशीन समेत कई वस्तुएं जल कर राख हो गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले की सूचना सीइओ को दी गयी. इस बाबत सीओ शशि रंजन यादव ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी.

लोगों ने किया हंगामा
बथनाहा. थाना क्षेत्र के गोढ़िया टोला में स्थानीय कैलाश राय द्वारा उसके घर के समीप लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर को हटाने व ग्रामीणों द्वारा वहीं पर ट्रांसफॉर्मर रखने की जिद्द के कारण सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. कैलाश राय का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर उसकी जमीन में है. जबकि, ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर बिहार सरकार की जमीन में है. दर्जनों ग्रामीण थाना पहुंच कर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें