शिवहर से 2000 से अधिक कार्यकर्ताओं की हो भागीदारी
शिवहर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं अखिल भारतीय फॉरवार्ड ब्लॉक की संयुक्त बैठक स्थानीय कार्यालय कलावती भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शत्रुघ्न साहनी व अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार तथा बिहार की नीतीश […]
शिवहर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं अखिल भारतीय फॉरवार्ड ब्लॉक की संयुक्त बैठक स्थानीय कार्यालय कलावती भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शत्रुघ्न साहनी व अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार तथा बिहार की नीतीश सरकार किसान एवं मजदूरों के साथ वादा खिलाफी कर रही हैं .वादा करके केंद्र की सरकार काॅरपोरेट घरानों को बढ़ावा दे रही है .
गरीबों का शोषण कर रही है .किसान आत्महत्या कर रहे हैं. दलित महादलित पर घोर अत्याचार हो रहा है. सरकार केवल वोट की राजनीति में लगी है .चुनाव के दौरान वादा किए थे कि प्रत्येक साल दो लाख बेरोजगार नौजवानों को काम देंगे. जन धन योजना में भी 15 लाख रुपये देंगे. किंतु अपने वादे पर सरकार मुकर गई है. कहा कि सरकार के नीतियों के विरुद्ध बाम दल की ओर से पटना के गांधी मैदान में 23 मई 2018 को महाकन्वेंशन का आयोजन होगा.
कार्यक्रम की सफलता हेतु बताया गया कि कम से कम 2000 से अधिक साथी इस कार्यक्रम में शिवहर से भाग लेंगे. कहा वर्तमान सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 21 मई 2018 को शिवहर शहर के जीरोमाइल चौक पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा .बैठक में श्री बैठा ,नवीन कुमार साहू ,राजेश कुमार मिश्रा, द्वारिका राम ,रामदेव स्वामी ,नारायण ठाकुर ,लाल देव साहनी, चंदन राय ,भोला मेहरा, आर्यन आजाद ,श्री भगवान सिंह, निशा बेगम ,पुकार साहनी ,मोहम्मद तोहीद समेत कई मौजूद थे.