1700 उपभोक्ताओं को मिली ब्याज में छूट

शिवहरः ओटीएस योजना के तहत जिले के कुल 17 सौ उपभोक्ताओं ने अब तक 71 लाख 29 हजार सूद में छूट का लाभ उठाया हैं. किंतु जागरूकता के कमी एवं उदासीनता के कारण जिले के बहुत से उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान नहीं करने के कारण इस लाभ से वंचित हो सकते हैं. कार्यपालक अभियंता सुरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 6:04 AM

शिवहरः ओटीएस योजना के तहत जिले के कुल 17 सौ उपभोक्ताओं ने अब तक 71 लाख 29 हजार सूद में छूट का लाभ उठाया हैं. किंतु जागरूकता के कमी एवं उदासीनता के कारण जिले के बहुत से उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान नहीं करने के कारण इस लाभ से वंचित हो सकते हैं. कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने बताया कि ओटीएस योजना की अंतिम तिथि 31 मई है.

इस दौरान बिजली बिल का भुगतान कर उपभोक्ता सूद में छूट का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 667 ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता 29 लाख 49 हजार सूद में छूट का लाभ उठा चुके हैं, जबकि 615 शहरी घरेलू उपभोक्ता को इस योजना के तहत 25 लाख 21 हजार का लाभ मिला हैं. वही कुल 219 ग्रामीण व्यवसायी को 6 लाख 43 हजार एवं 203 शहरी व्यवसायी उपभोक्ता को 10 लाख 16 हजार का सूद में छूट का लाभ दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 31 मई तक अपना बकाया बिजली बिल जमा नहीं करेंगे तो उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. वहीं बिल बकाया रखने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version