लोक शिकायत निवारण मामले में शिवहर सूबे में प्रथम

शिवहर : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनन राम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक सेवाओं के आवेदनों के बेहतर निष्पादन के लिए सम्मानित किया है. पटना स्थित अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में सम्मानित उन्हें सम्मानित किया है. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत के लिए सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 4:53 AM

शिवहर : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनन राम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक सेवाओं के आवेदनों के बेहतर निष्पादन के लिए सम्मानित किया है.

पटना स्थित अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में सम्मानित उन्हें सम्मानित किया है. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत के लिए सरकार द्वारा जो मापदंड निर्धारित किया गया था. शिवहर जिला ने उसे पूरा किया है. लोक सूचनाओं की आवेदनों के निष्पादन, कार्यप्रणाली, प्राधिकारों की उपस्थिति एवं फरियादियों को न्याय देने के मामले में शिवहर जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र ने 38 जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जबकि दूसरे स्थान पर बांका और तीसरे स्थान पर किशनगंज रहा.
मुख्यमंत्री ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों की सक्रियता से निपटारा करने को लेकर प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मालूम हो कि करीब दो वर्षों से शिवहर जिला में जिला लोक शिकायत केंद्र कार्य कर रहा है. जिसमें प्राप्त 1020 आवेदनों के विरुद्ध 926 का निपटारा किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version