चिकित्सक से जवाब-तलब करेंगे सिविल सर्जन

डीएम अरशद अजीज ने तरियानी छपड़ा में आयोजित शिविर में दिये कई निर्देश शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय तरियानी छपड़ा में एक शिविर में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. शिविर में पंचायत में क्रियाशील योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं लोगों द्वारा उठाये गये समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 4:55 AM

डीएम अरशद अजीज ने तरियानी छपड़ा में आयोजित शिविर में दिये कई निर्देश

शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय तरियानी छपड़ा में एक शिविर में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. शिविर में पंचायत में क्रियाशील योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं लोगों द्वारा उठाये गये समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया.
शिविर में पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग के अभियंता पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं. वही मध्य विद्यालय तरियानी छपड़ा मुख्य पथ में सड़क के बीच में बिजली का खंभा होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है. अनुसूचित जाति टोला वार्ड 15 में कई माह से बिजली का तार टूटा हुआ है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए
बिजली विभाग के अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में सुधार लाएं, अन्यथा कार्रवाई तय है. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने जल-जमाव की स्थिति से निजात दिलाने की डीएम से मांग की. डीएम ने बीडीओ को मनरेगा व पंचायत से जल-जमाव की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पशु चिकित्सालय महज खानापूर्ति तक सिमट कर रह गया है. पशु चिकित्सक कभी नहीं दिखते हैं. गांव में सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के लिए दो राजकीय नलकूप हैं, जो वर्षों से बंद है. मौके पर मौजूद लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने सफाई देते हुए कहा कि जिले में 18 नलकूप है. जिसका प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा गया है. डीएम ने इससे संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश अभियंता को दिया. बताया गया कि तरियानी छपड़ा रेफरल अस्पताल पुस्तकालय में संचालित है. बताया गया कि यहां दो चिकित्सक, दो एएनएम पदस्थापित है. किंतु एएनएम व चिकित्सक को कर्तव्य पर नहीं देखा जाता है.
डीएम ने सिविल सर्जन को एएनएम व चिकित्सक से जवाब तलब करने का निर्देश दिया है. वही डीएम ने स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि प्रतिदिन चिकित्सकों एवं एएनएम का उपस्थिति प्रतिवेदन गोपनीय प्रशाखा में भेजना सुनिश्चित करें. उच्च विद्यालय तरियानी छपड़ा के निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि शीशम के कई पेड़ असामाजिक तत्व द्वारा काट लिए गये हैं. डीएम ने थानाध्यक्ष व सीओ को इसके निगरानी का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version