348 लीटर देशी शराब जब्त कार्रवाई . समकालीन अभियान में 10 लोग गिरफ्तार

शिवहर : एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल चार कांड प्रतिवेदित किये गये हैं, जबकि 110 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ कुल 348 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान बिना नंबर की एक बाइक, एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 3:39 AM

शिवहर : एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल चार कांड प्रतिवेदित किये गये हैं, जबकि 110 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ कुल 348 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस ने इस दौरान बिना नंबर की एक बाइक, एक गैस सिलिंडर व एक टेंपो को बरामद किया है. एसपी के हवाले से बताया गया है कि पिपराही थाना पुलिस ने बेलवा गांव निवासी लक्ष्मण सहनी, धर्मेंद्र सहनी, उमेश सहनी को अंबा कला गांव के पास से 110 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,
जबकि तरियानी थाना पुलिस ने 125 लीटर शराब के साथ मुजप्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी मुकेश बैठा एवं जीरा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
शिवहर थाना पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहान गांव निवासी आलोक कुमार को शिवहर वार्ड 12 से 120 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से ग्लेमर बाइक बिना नंबर प्लेट का चेचिस नंबर बीबी13एआर022टीजे0417276 गैस चूल्हा, सिलिंडर आदि जप्त किया है, जबकि तरियानी थाना पुलिस ने सुरगाहीं बांध के नीचे से चक सुरगाहीं गांव निवासी सोनेलाल सहनी को 70 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डकैती मामले में एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डुमरी कट्सरी. शयामपुर भटहां थाना पुलिस ने डकैत सुरेंद्र सहनी को मानपुर गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने की है.

Next Article

Exit mobile version