15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 घर राख, झुलसने से बच्ची की मौत

तरियानी, शिवहरः तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर रेहा टोला उर्फ मल्लाही टोला में शुक्रवार की देर रात लगी भीषण आग से 70 घर जल कर राख हो गये. आग के चपेट में आने से नागेंद्र सहनी की आठ वर्षीया पुत्री शोभा कुमारी की झुलस कर मौत हो गयी. इस घटना में घरेलू सामान, कपड़ा, अनाज […]

तरियानी, शिवहरः तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर रेहा टोला उर्फ मल्लाही टोला में शुक्रवार की देर रात लगी भीषण आग से 70 घर जल कर राख हो गये. आग के चपेट में आने से नागेंद्र सहनी की आठ वर्षीया पुत्री शोभा कुमारी की झुलस कर मौत हो गयी. इस घटना में घरेलू सामान, कपड़ा, अनाज व नगद समेत करीब एक करोड़ मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात करीब दो बजे सबसे पहले नागेंद्र सहनी के घर में आग लगी. जब आग की लपट तेज हुई तो घर में सोये नागेंद्र सहनी की पत्नी राधा देवी की नींद खुली. इसके पहले कि वह कुछ समझ पाती, उसकी पुत्री शोभा कुमारी का आग के चपेट में आ चुकी थी.

गांव में मची अफरा-तफरी. तेज पछुआ हवा के झोंके से आग ने शीघ्र ही अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए घर से बाहर भागने लगे. सूचना मिलते ही अगिAशामक दस्ता घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से अगिAशामक दस्ता ने आग पर काबू पाया.

राहत वितरण का निर्देश. एसडीओ लालबाबू सिंह, डीएसपी मो खालिक, बीडीओ शाह रजा हुसैन, थानाध्यक्ष संजय कुमार राय समेत कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीओ ने मुखिया नाजो खातून के सहयोग से मृतका के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 के सेविका सह उप निबंधक के सहयोग से मृत्यु प्रमाण पत्र मुहैया कराया. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए पॉलीथिन, नगद 4200 व एक क्विंटल खाद्यान्न शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

मिलेगा इंदिरा आवास. एसडीओ ने पीड़ितों से कहा कि जिनका नाम बीपीएल सूची में है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इंदिरा आवास व मृतका के परिजन को नियमानुसार सरकारी अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर बसपा नेता अंगेश कुमार सिंह के भाई अलख कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों के लिए तीन दिनों तक का भोजन कराने व स्थानीय मुखिया नाजो खातून ने दो दिनों तक भोजन मुहैया कराने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें