कुअमा बम कांड का मुख्य आरोपित बिट्टू गिरफ्तार

शिवहर : जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कुअमा गांव में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग व बम विस्फोट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित कुअमा गांव निवासी बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लोडेड देशी पिस्टल व दो मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 6:18 AM

शिवहर : जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कुअमा गांव में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग व बम विस्फोट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित कुअमा गांव निवासी बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लोडेड देशी पिस्टल व दो मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मीनापुर बलहा से परशुरामपुर जाने वाले पथ में उसकी गिरफ्तारी की गयी है, जबकि उसके पिता गणेश सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. एसपी ने कहा कि उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. यह अपराधियों को अपने घर में ठहरा कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में शामिल था. घटना में एक हार्डकोर नक्सली भी शामिल था.

एसपी ने कहा कि इस घटना में छह अपराधी शामिल थे. इसमें शेष बचे अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती बुधवार से प्रारंभ कर दी जायेगी. बताते चलें कि इस घटना में शामिल कुअमा निवासी छोटू सिंह, उर्फ छोटन उर्फ रितेश कुमार, सीतामढ़ी जिला के मोरसंड निवासी कमलेश, नक्सली मिथलेश राम व एक अन्य की पुलिस को तलाश है. इसके लिए पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है. एसपी ने कहा कि अपराधियों का यह गिरोह शिवहर से बाहर बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था.
देखें पेज-06 भी
कुअमा बम कांड
कुअमा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय कुमार उर्फ डब्बू को अपराधियों द्वारा निशाने पर लेने की बात को एसपी ने खारिज कर दिया है. इधर बिट्टू की गिरफ्तारी व पूछताछ से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पूछताछ अभी जारी है. मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, पिपराही थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल व दो मोबाइल किया बरामद
पूछताछ में पुलिस को मिलीं कई अहम जानकारियां
नक्सली मिथलेश समेत अन्य आरोपित के घर कुर्की की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के अनुसार बुधवार से हो सकती है प्रारंभ

Next Article

Exit mobile version