शिवहर में लड़कियों ने मारी बाजी

शिवहरः इंटर विज्ञान की परीक्षा में जिले के दो छात्रओं ने अपने लगन एवं मेहनत से जिले का नाम रौशन किया हैं. आरआर कॉलेज शिवहर की छात्र खुशबू कुमारी ने जिला टॉपर का गौरव प्राप्त किया. वही एक किसान की बेटी प्रीति कुमारी द्वितीय जिला टॉपर बनी. प्रीति जिले के फतहपुर गांव निवासी जयशंकर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 5:57 AM

शिवहरः इंटर विज्ञान की परीक्षा में जिले के दो छात्रओं ने अपने लगन एवं मेहनत से जिले का नाम रौशन किया हैं. आरआर कॉलेज शिवहर की छात्र खुशबू कुमारी ने जिला टॉपर का गौरव प्राप्त किया. वही एक किसान की बेटी प्रीति कुमारी द्वितीय जिला टॉपर बनी.

प्रीति जिले के फतहपुर गांव निवासी जयशंकर सिंह की नतीनी हैं. वह यहां ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर फतहपुर में कोचिंग किया करती थी. प्राचार्य विजय पांडेय एवं व्यवस्थापक मुन्ना पांडेय ने बताया कि वह एक मेधावी छात्र हैं.

मैट्रिक में भी इसने द्वितीय जिला टॉपर का गौरव प्राप्त किया था. प्रारंभ में उक्त कोचिंग सेंटर के शिक्षकों के मार्गदर्शन में रही हैं. उसका क्रमांक 10062 एवं प्राप्तांक 393 हैं. वह पश्चिम चंपारण के लौरिया प्रखंड क्षेत्र के नौनिपाकड़ निवासी किसान अरुण तिवारी की पुत्री हैं. जबकि माता शोभा देवी गृहिणी हैं. पुत्री की सफलता से माता-पिता में हर्ष व्याप्त हैं. वही छात्र ने कहा कि वह आइएएस बनना चाहती हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय नाना, नानी, माता, पिता एवं कोचिंग के शिक्षकों को दी है. जबकि खुशबू के पिता बृज लाल साह कपड़ा व्यवसायी हैं, जबकि माता मधुबाला देवी गृहिणी हैं.

बेटी की सफलता पर माता पिता खुशी से फुले नहीं समां रहे हैं. इधर, छात्र ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहती हैं. इसका रोल कोड 3221 क्रमांक 10028 एवं प्राप्तांक 413 हैं. कॉलेज के प्रार्चाय उमेश नंदन सिंह का कहना हैं कि कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था एवं शिक्षकों को तो योगदान हैं. वही छात्रों को मेहनत एवं लगन का फल हैं कि कॉलेज का रिजल्ट अच्छा हुआ हैं. प्रक्षेत्र का रिजल्ट देखा जाये तो उसके कॉलेज का अधिक रहा हैं. जिससे हर्ष है.

Next Article

Exit mobile version