विकास की ओर निरंतर बढ़ रहा शिवहर: मंत्री
शिवहर : स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवहर विकास की ओर निरंतर बढ़ रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में जिले का विकास हुआ है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. प्रधानमंत्री मोदी व राज्य में नीतीश सरकार […]
शिवहर : स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवहर विकास की ओर निरंतर बढ़ रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में जिले का विकास हुआ है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. प्रधानमंत्री मोदी व राज्य में नीतीश सरकार बेहतर कार्य कर रही है. जिससे बदलाव दिख रहा है. इधर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अक्षर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्राचार्य प्रियंका सिंह, पेंशनर समाज कार्यालय में सचिव राम पदार्थ सिंह, जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में महासचिव शिशिर कुमार ने झंडा फहराया. उपकार चेरिटेबुल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी कार्यालय में सचिव डॉ चंद्रभूषण ने झंडा फहराया. इधर फुलकाहां स्थित पब्लिक स्कूल में प्राचार्य संतोष कुमार ने झंडा फहराया.