बिहार : शिवहर में कुख्यात नक्सली लालबाबू सहनी गिरफ्तार
शिवहर : बिहार के शिवहर और मुजफ्फरपुर जिलों की सीमा के पास से एक कुख्यात नक्सली के गिरफ्तार किया गया है जो कम से कम 24 मामलों में वांछित था. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिला पुलिस ने विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के इस […]
शिवहर : बिहार के शिवहर और मुजफ्फरपुर जिलों की सीमा के पास से एक कुख्यात नक्सली के गिरफ्तार किया गया है जो कम से कम 24 मामलों में वांछित था. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिला पुलिस ने विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के इस कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि नक्सलियों के इस स्वयंभू जोनल कमांडर की पहचान लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर उर्फ प्रलय के रूप में की गयी है. वह मोतिहारी जिले के मधुबन थाने के कोरिया गांव का रहने वाला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ प्रदेश के शिवहर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और सीतामढी जिलों के विभिन्न थानों में नक्सल संबंधी 24 से अधिक मामला दर्ज है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि करार दिया है क्योंकि सहनी पिछले दो साल से पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था.