पतंजलि का योग जागरण यात्रा
शिवहर : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित सिनेमा हॉल से जीरो माइल होते हुए समाहरणालय तक योग जागरण रैली निकाली गयी. इससे पूर्व कार्यालय में हवन का कार्यक्रम हुआ. मौके पर जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कहा कि यह एक योग जागरण यात्रा है, जिसका उद्देश्य […]
शिवहर : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित सिनेमा हॉल से जीरो माइल होते हुए समाहरणालय तक योग जागरण रैली निकाली गयी. इससे पूर्व कार्यालय में हवन का कार्यक्रम हुआ.
मौके पर जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कहा कि यह एक योग जागरण यात्रा है, जिसका उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है. कहा कि अनियमित खान-पान, खाद्य पदार्थो में रासायनिक खाद का प्रयोग व वातावरण में व्याप्त वायरस आदि कई कारणों से मनुष्य कई तरह की बीमारी व संक्रमण के शिकार हो रहे हैं.
ऐसे में आयुर्वेद के साथ योग ही एक मात्र उपाय है. जो बिना किसी साइड इफेक्ट के स्वास्थ्य लाभ कराता है. कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा काम करती है. जिसका तन स्वस्थ है, उसका मन भी स्वस्थ होगा. ऐसे मे योग एवं प्राणायाम एक प्रभावित प्रक्रिया हैं. जागरण यात्रा रैली में संरक्षक राजेश कुमार राजू समेत कई योग प्रेमी शामिल थे.