शिवहर : शराब बेचने से मना किया तो बेटे ने मां को मार डाला
आरोपित बेटे मोहन सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपित के घर से पुलिस ने बरामद की विदेशी शराब कीं 46 बोतलें डुमरी कटसरी (शिवहर) : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भोरहां गांव में शराब का धंधा करने से मना करने पर बेटे ने मां 55 वर्षीया कांति देवी की हत्या कर दी. पुलिस ने […]
आरोपित बेटे मोहन सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपित के घर से पुलिस ने बरामद की विदेशी शराब कीं 46 बोतलें
डुमरी कटसरी (शिवहर) : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भोरहां गांव में शराब का धंधा करने से मना करने पर बेटे ने मां 55 वर्षीया कांति देवी की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला का शव घर के पास सरेह से बरामद किया. पुलिस ने बेटे मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष गोरख राम ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोहन के घर से 375 एमएल की 45 बोतल एवं 180 एमएल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तेज हथियार से सिर पर मारकर महिला की हत्या की गयी है.
मृत महिला के भतीजे हरनहिया निवासी संतोष कुमार शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बेटा मोहन सिंह व उसकी पत्नी काजल देवी, साला शनि सिंह, शिवम कुमार को आरोपित किया गया है. एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि महिला बेटे को शराब बेचने से मना करती थी, जिससे नाराज होकर उसने उसकी हत्या कर दी.
शराब नहीं देने पर आदिवासी महिला काे मारा चाकू
बांका : सदर थाना क्षेत्र के दुधियातरी आदिवासी गांव में मंगलवार की देर रात शराब नहीं देने पर एक महिला की दो अपराधियों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. मृत महिला सालो मुर्मू प्राथमिक विद्यालय, दुधियातरी में रसोइये के पद पर कार्यरत थी. घटना की सूचना मिलते ही देर रात सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बेटे सुरेश मुर्मू ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बेटे ने बताया कि एक जनवरी की रात परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे. दरवाजा खोलने पर दोनों ने दारू की मांग की. मना करने पर मारपीट करने लगे. इसी बीच उसकी मां आ गयी. इसी दौरान एक युवक ने चाकू मार दी.