नानपुर में ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन
नानपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में नानपुर दक्षिणी पंचायत के दर्जनों ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल गफ्फार के नेतृत्व में गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. उनका कहा था कि पंचायत अंतर्गत कराये गये शौचालय निर्माण में लूट- खसोट की गयी है. इस दौरान संबंधित मुखिया के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की गयी. बाद में बीडीओ प्रदीप कुमार […]
नानपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में नानपुर दक्षिणी पंचायत के दर्जनों ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल गफ्फार के नेतृत्व में गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. उनका कहा था कि पंचायत अंतर्गत कराये गये शौचालय निर्माण में लूट- खसोट की गयी है. इस दौरान संबंधित मुखिया के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की गयी.
बाद में बीडीओ प्रदीप कुमार को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें उक्त पंचायत अंतर्गत पंचायत स्तर से कराये गये कार्यों व मुखिया संजीव कुमार झा उर्फ कन्हाई झा की भूमिका की जांच कराने, शौचालय निर्माण में किये गये गबन की राशि को लौटाने, चापाकल निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की जांच कराने व अवैध रूप से की गयी राशि की उगाही की जांच कराने, पीएम आवास योजना में बरती गयी अनियमितता की जांच व विगत पांच जुलाई 17 को मुखिया के खिलाफ किये गये धरना- प्रदर्शन के दौरान की गयी मांगों की जांच कराने की मांग शामिल है.
मौके पर बिल्टु राय, हरिकिशोर भगत, मो सोहैल, सुजीत कुमार, रामशंकर महतो, एजाज अहमद, मो हैदर व रहमत अली समेत अन्य मौजूद थे.