भूमि विवाद में मारपीट, आठ नामजद
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के जोरियाही पुनर्वास गांव में जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय किशोरी सहनी के साथ मारपीट की गयी. बीच-बचाव करने आयी पत्नी के साथ बदसलूकी की गयी तथा उसके शरीर से आभूषण छीन लिया गया. इस संबंध में पीड़ित किशोरी सहनी के बयान के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज […]
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के जोरियाही पुनर्वास गांव में जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय किशोरी सहनी के साथ मारपीट की गयी. बीच-बचाव करने आयी पत्नी के साथ बदसलूकी की गयी तथा उसके शरीर से आभूषण छीन लिया गया.
इस संबंध में पीड़ित किशोरी सहनी के बयान के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. प्राथमिकी में स्थानीय भुजंग सहनी, सीता सहनी, शेख रहमत, वासुदेव सहनी, धनमा देवी, बासमती देवी, गुड़िया देवी व सोनाली देवी को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.