नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

पुपरी : पुपरी गांव निवासी दीपक पंडित की पत्नी व नानपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी राम प्रसाद पंडित की पुत्री पुतुल देवी की लिखित शिकायत के आलोक में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की है. पीड़िता ने पति दीपक पंडित, ससुर परमेश्वर पंडित, सास सुनीता देवी व देवर सूरज पंडित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 1:37 AM

पुपरी : पुपरी गांव निवासी दीपक पंडित की पत्नी व नानपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी राम प्रसाद पंडित की पुत्री पुतुल देवी की लिखित शिकायत के आलोक में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की है. पीड़िता ने पति दीपक पंडित, ससुर परमेश्वर पंडित, सास सुनीता देवी व देवर सूरज पंडित को आरोपित करते हुए आरोपितों पर एकमत होकर मारपीट कर जख्मी करने व आभूषण समेत सभी सामान छीनकर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है.

प्राथमिकी के अनुसार रामप्रसाद पंडित की पुत्री पुतुल देवी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व पुपरी गांव निवासी परमेश्वर पंडित के पुत्र दीपक पंडित से हुई थी. कुछ समय तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके बाद से पिता से 50 हजार रुपये मांग कर लाने का दबाव बनाया जाने लगा और उसको लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. इस क्रम में गत 31 मार्च को आरोपितों ने मिलकर नवविवाहिता के साथ जमकर मारपीट की और तन से सभी आभूषण उतरवा कर घर से धक्का मारकर निकाल दिया.

Next Article

Exit mobile version