डीएम ने की सभी कोषांगों की समीक्षा
आचार संहिता की सख्ती से पालन करने का दिया निर्देश कहा, शेष जब्त शराब को विनष्ट कर अविलंब रिपोर्ट दें डुमरा : लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय में बुधवार को डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह व एसपी अनिल कुमार ने संयुक्तरूप अध्यक्षता में सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. मौके पर […]
आचार संहिता की सख्ती से पालन करने का दिया निर्देश
कहा, शेष जब्त शराब को विनष्ट कर अविलंब रिपोर्ट दें
डुमरा : लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय में बुधवार को डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह व एसपी अनिल कुमार ने संयुक्तरूप अध्यक्षता में सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई.
मौके पर डीएम ने आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. जिले में जब्त किये गये शराब के विनिष्टिकरण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पुलिस द्वारा अब तक जब्त एक लाख 21 हजार 84 लीटर शराब में से मात्र 15 हजार 153 लीटर शराब व उत्पाद विभाग द्वारा अब तक जब्त किये गए एक लाख आठ हजार 874 लीटर शराब में से पांच हजार लीटर शराब विनिष्टिकरण के लिए शेष है. डीएम ने निर्देश दिया कि शेष शराब को अविलंब विनिष्ट कर रिपोर्ट समर्पित करना सुनिश्चित करे. कहा, पुलिस, उत्पाद, परिवहन व खनन विभाग की टीम संयुक्तरूप से अभियान चला कर अविलंब उसके परिणाम सामने लायें.
व्यय कोषांग की सभी टीम को भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. कहा कि प्रतिदिन ससमय रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करे. बैठक में सभी अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ समेत सभी कोषांगों के वरीय व नोडल अधिकारी व डीपीआरओ परिमल कुमार मौजूद थे.