हिंदू नववर्ष पर ध्वज पताका लगाने का निर्णय

पुपरी : बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को सिंगियाही रोड में जिला संयोजक शत्रुघ्न शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन की मजबूती, विस्तार, भारतीय नववर्ष व रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा की सफलता समेत अन्य बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया गया. निर्णय हुआ कि छह अप्रैल को हिंदू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 1:45 AM

पुपरी : बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को सिंगियाही रोड में जिला संयोजक शत्रुघ्न शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन की मजबूती, विस्तार, भारतीय नववर्ष व रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा की सफलता समेत अन्य बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया गया.

निर्णय हुआ कि छह अप्रैल को हिंदू नववर्ष पर अपने-अपने घर आसपास में ध्वज पताका लगाने व रंगोली बनाया जायेगा. श्री शर्मा ने मौजूद लोगों से नववर्ष व रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा की सफलता के लिए जनजागरण अभियान चलाने की अपील की. कहा, 13 अप्रैल को नगर में बजरंग दल की ओर से अभूतपूर्व प्रदर्शन किया जायेगा.

मौके पर संयोजक राजकुमार, नीरज जीत, राजा रौनियार, बबलू कुमार, रवि ठाकुर, आनंद शिवहरे, रंजन शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, पंकज शर्मा व रोहित कापड़ समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version