मोदी की राजनीति बनावटी एवं बोली मिलावटी: तेजस्वी
शिवहर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी की राजनीति बनावटी व बोली मिलावटी एवं दिखावटी है. कहा की प्रधानमंत्री मुद्दों से भटक गये हैं. वह मस्जिद, मंदिर और पाकिस्तान में उलझे हुए हैं. पिछले चुनाव में किये सभी वादे भूल गये. बिहार को विशेष पैकेज देने की बात […]
शिवहर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी की राजनीति बनावटी व बोली मिलावटी एवं दिखावटी है. कहा की प्रधानमंत्री मुद्दों से भटक गये हैं. वह मस्जिद, मंदिर और पाकिस्तान में उलझे हुए हैं. पिछले चुनाव में किये सभी वादे भूल गये.
बिहार को विशेष पैकेज देने की बात कर मुकर गये. 70 हजार करोड़ बिहार के विकास के लिये देने की बात भी भूल गये. स्वयं को चौकीदार कहते चल रहे हैं, तो ललित मोदी, नीरव, विजय माल्या कैसे भागे, इसके बारे में भी बोलना चाहिए. कहा कि मेक इन इंडिया, न्यू इंडिया, गंगा सफाई, नौजवानों को रोजगार देने की बात मोदी की फाइलों में धूल चाट रही है. वह शिवहर के किसान मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी सैयद फैसल अली के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
कहा कि इस चौकीदार को बिहार की एवं देश की थानेदार जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. कहा कि कुर्सी के लालच में सृजन घोटाला को दबाने के लिए उन्होंने पलटी मार दी. शराबबंदी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज शराब की होम डिलीवरी हो रही है. पुलिस अपराध रोकने में विफल है. उन्होंने Âबाकी पेज 15 पर
मोदी की राजनीति
बालू बंदी किये जाने पर भी नीतीश सरकार के कार्य पर सवाल खड़ा किया. कहा इससे गरीबों की रोजगार छिन गयी है. लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत फंसाया गया.
प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने लालू को जेल सेे रिहा कराने व तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए शिवहर लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा ने की. मौके पर पूर्व विधायक अजित कुमार झा,संजय गुप्ता, नगीना देवी, शिवजी राय,अमित कुमार टुन्ना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. असद, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, युवा राजद जिला अध्यक्ष राजेश यादव, राजद उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, युवा राजद प्रवक्ता अनिल प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता नसीम अख्तर, पुरनहिया राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, प्रो. विजय कुमार महतो समेत अन्य मौजूद थे.