शहर में लो-वोल्टेज से लोग परेशान, जाम की सड़क

शिवहर : शहर में लो वोल्टेज व जर्जर तार को बदलने को लेकर शहर के लोगों ने एनएच 104 शैलबाबू के गेट के पास बांस बल्ला से घेरकर सड़क जाम कर दिया. शिवहर वार्ड- 6 के निवासियों का कहना है कि शहर में बिजली के तार व पोल की स्थिति काफी दयनीय है जो कभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 12:40 AM

शिवहर : शहर में लो वोल्टेज व जर्जर तार को बदलने को लेकर शहर के लोगों ने एनएच 104 शैलबाबू के गेट के पास बांस बल्ला से घेरकर सड़क जाम कर दिया. शिवहर वार्ड- 6 के निवासियों का कहना है कि शहर में बिजली के तार व पोल की स्थिति काफी दयनीय है जो कभी भी किसी भी वक्त बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.

यहां तक बिजली विभाग में कॉल करने पर संबंधित कर्मी जल्दी फोन नहीं उठाते है. वार्ड नंबर 6 के वार्ड मेंबर बेनाथ पटेल ने बताया कि भीषण गर्मी में लो वोल्टेज रहने से जीना मुहाल हो गया. फंखा डोलते रहता है पोल व तार क्षतिग्रस्त है जो दुर्घटना के निमंत्रण दे रहा है. वार्ड नंबर-6 निवासी लाल खां, जहांगीर, ईरशाद, परवेज खां, अजय कुमार व बजरंगी कुमार ने बताया कि लॉ वोल्टेज के कारण मोटर नहीं चल पाता है. भीषण गर्मी में अभी ही बिजली की यह स्थिति है तो आगे क्या होगा. मुहल्ला में कम से कम एक ट्रांसफार्मर लगाया जाए.
तभी जाकर बिजली के लॉ वॉल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा. इधर बिजली विभाग के जेइ नटवर कुमार मोर्या ने मौके पर पहुंचकर लोगो को आश्वासन दिया कि जर्जर तार को शुक्रवार से बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
रही बात ट्रांसफार्मर लगाने की तो जगह उपलब्ध होने पर लगा दिया जाएगा फिलहाल जगह नहीं मिली है. जेइ के आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version