शिवहर में जवान की गलती से गोली चली पोलिंग अफसर की मौत

शिवहर : शिवहर विधानसभा क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय माधोपुर सुंदर के बूथ संख्या 275 पर होमगार्ड जवान सरजुग दास की राइफल से चली गोली से मतदानकर्मी शिवेंद्र किशोर की मौत हो गयी. जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि होमगार्ड जवान थ्री नॉट थ्री राइफल में गोली भरकर बट को ऊपर-नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 7:48 AM

शिवहर : शिवहर विधानसभा क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय माधोपुर सुंदर के बूथ संख्या 275 पर होमगार्ड जवान सरजुग दास की राइफल से चली गोली से मतदानकर्मी शिवेंद्र किशोर की मौत हो गयी.

जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि होमगार्ड जवान थ्री नॉट थ्री राइफल में गोली भरकर बट को ऊपर-नीचे कर रहा था. इसी दौरान गोली चल गयी, जो पोलिंग अधिकारी शिवेंद्र के पेट में लगी.
से जख्मी शिवेंद्र को सरोजा सीताराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में हालत बिगड़ने पर मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. शिवेंद्र सीतामढ़ी के रतवारा के रहनेवाले थे और बाजपट्टी स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत थे. आरोपित होमगार्ड जवान कटिहार के बजहरा गांव का रहनेवाला है.
सूचना के बाद श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर होमगार्ड जवान को हिरासत में लिया और उसकी राइफल को भी जब्त कर लिया. घटना के बाद जोनल मजिस्ट्रेट डुमरी कटसरी मनरेगा के कनीय अभियंता शांति प्रसाद के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version