शिवहर : जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के बराही गांव निवासी रामबाबू साहनी ने एसपी को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि उसके ग्रामीण कृत साहनी एवं अन्य लोगों द्वारा शौचालय का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है, जबकि शौचालय वह अपने निजी जमीन में बना रहा है.
उसके दरवाजे पर सरकारी योजना द्वारा राज मिस्त्री संजय साहनी एवं महेश सहनी शौचालय बना रहा था. इसी बीच 28 अप्रैल 2019 को सुबह सात बजे कृत साहनी, प्रभु साहनी, रोहित सहनी ने हमला बोलकर शौचालय को रोक दिया तथा मारपीट की. इस बाबत तरियानी थाना में कांड संख्या 85/19 दर्ज किया गया. आरोपित द्वारा इसके बाद भी उसे तंग तबाह किया जाता है.
आवेदक ने मामले की जांच कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शौचालय निर्माण की प्रक्रिया पूरी कराने का आग्रह किया है. बताते चलें कि शिवहर जिला ओडीएफ घोषित हो चुका है. ऐसे में शौचालय निर्माण को रोकना आरोपित के मनमानी को दर्शाता है.