शिवहर : विश्व तंबाकू निषेद्य दिवस के अवसर पर शहर में रैली निकाली गयी. मातृ शिशु अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र व सरोजा सीताराम अस्पताल परिसर से रैली निकाली गयी. एएनएम द्वारा निकाली गयी रैली में हम सबने ने ठाना है. नशा मुक्ति बिहार बनाना है के नारे लगाये गये. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह ने किया.
इधर डीपीएम पंकज कुमार मिश्र ने नशा कु दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी. इधर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी के अध्यक्षता में हरनाही में नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने नशामुक्त समाज बनाने को लोगों को प्रेरित किया. मौके पर चंदेश्वरी शर्मा, सटहु बैठा, भागीरथ पासवान, बिगन राम, वैजू पासवान, जवाहर चौधरी, सोनेलाल राउत मौजूद थे.