बाइक सवार अपराधियों ने चिमनी संचालक से 1.17 लाख रुपये लूटे
थाना क्षेत्र में लगातार हो रहीं लूट की घटनाएं व्यवसायी, एजेंसी व सीएसपी संचालक में भय रीगा : रीगा कुशमारी खैरवा पथ में कुशमारी साखी चौर के बीच सरेह में अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर जय हनुमान ईंट उद्योग के संचालक सीताराम महतो से 1.17 लाख लूट कर […]
थाना क्षेत्र में लगातार हो रहीं लूट की घटनाएं
व्यवसायी, एजेंसी व सीएसपी संचालक में भय
रीगा : रीगा कुशमारी खैरवा पथ में कुशमारी साखी चौर के बीच सरेह में अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर जय हनुमान ईंट उद्योग के संचालक सीताराम महतो से 1.17 लाख लूट कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की. अपराधियों के हुलिया के आधार पर संदेहास्पद एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन वह नहीं था.
पीड़ित संचालक सीताराम महतो ने बताया कि वह अपने कुशमारी गांव स्थित आवास से कुशमारी साखी चौड़ से आगे स्थित अपने चिमनी पर साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान पीछा कर रहे अपराधियों ने अपनी बाइक आगे कर उन्हें घेर लिया. बाइक पर से उतरकर अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर रूपया छीन लिया. घटना के बाद पिस्टल लहराते हुए अपराधी खैरवा की ओर भाग गये. गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं एक आमबात होती जा रही है. जिसको लेकर व्यवसायी, एजेंसी व सीएसपी संचालक में दहशत का माहौल है.