लेबर इंस्पेक्टर से जवाब-तलब, हड़कंप

शिवहर : डीएमआरसी अजीज ने लेबर इंस्पेक्टर से जवाब तलब किया है. मामला है कि दाउद छपरा निवासी जय किशुन शाह की पत्नी कैलाशी देवी ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. जिसने कहा था कि करीब डेढ़ साल पहले पंजाब में उनकी पुत्र की मृत्यु हो गयी. इसके बाद से वह श्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 1:22 AM

शिवहर : डीएमआरसी अजीज ने लेबर इंस्पेक्टर से जवाब तलब किया है. मामला है कि दाउद छपरा निवासी जय किशुन शाह की पत्नी कैलाशी देवी ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. जिसने कहा था कि करीब डेढ़ साल पहले पंजाब में उनकी पुत्र की मृत्यु हो गयी. इसके बाद से वह श्रम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. किंतु अनुदान की राशि उन्हें नहीं दी गयी है. डीएम ने इस बाबत लेबर इंस्पेक्टर को सात जून को उपस्थित होकर फार्म भरने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

बावजूद इसके इस महिला की फरियाद सुनने के लिए वे कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए जिस को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जवाब तलब किया गया. इधर फतहपुर की एक महिला पल्लवी सिन्हा के स्पांसरशिप योजना से संबंधित आवेदन को करीब पांच माह से लंबित रखने को लेकर डीएम ने दोषी कर्मचारी के विरुद्ध पर कार्रवाई करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दी है.
बताया गया कि आय प्रमाण पत्र के कारण अावेदन लंबित था. डीएम ने सीओ को त्वरित जांच कर आय प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है. ताकि उसे स्पांसरशीप योजना का लाभ दिया जा सके. इस योजना के लाभुक बच्चे को 2000 रुपये प्रतिमाह देय है.

Next Article

Exit mobile version