शिवहर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की शाम अचानक तेज आंधी व गरज के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हुई. इससे एक ओर जहां आमलोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी ओर कई क्षेत्रों में लोगों के आशियाने उड़ गए.
Advertisement
नगर पंचायत क्षेत्र में देर रात तक बिजली गुल
शिवहर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की शाम अचानक तेज आंधी व गरज के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हुई. इससे एक ओर जहां आमलोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी ओर कई क्षेत्रों में लोगों के आशियाने उड़ गए. कुछ किसानों के आम, केला समेत अन्य पेड़ गिरे. इतना ही नहीं,बल्कि […]
कुछ किसानों के आम, केला समेत अन्य पेड़ गिरे. इतना ही नहीं,बल्कि वज्रपात एवं दीवार गिरने से दो व्यक्ति की मृत्यु भी हो गयी है. इस दौरान बिजली के करंट लगने से भी दो व्यक्ति की मौत हो गयी. तेज आंधी व पानी से नगर पंचायत के कई इलाकों में सड़क पर जलजमाव का नजारा देखा गया. साथ ही तेज वर्षा के कारण विद्युत विभाग के कई जगहों पर बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गया.
नतीजा यह है कि तेज आंधी बारिश के बाद अभी तक नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली गुल है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण हलकान हैं. शाम को हुई तेज वर्षा में फंसे लोग घर पहुंचने को बेताब दिखे. हर व्यक्ति का नजर बारिश व हवा के थमने का इंतजार कर रही थी. समाहरणालय परिसर में भी कई वृक्ष गिर गये. इधर शिवहर मधुबन रोड में वृक्ष गिरने से आवागमन बाधित रहा. शहर के जीरोमाइल चौक स्थित इसराफील मिया के मुर्गा दुकान पर शीशम का पेड़ गिर गया. वहीं वार्ड 6 में तार के पेड़ पर वज्रपात के कारण मो.बदरे आलम के घर पर पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया.
साथ ही तेज आंधी से महुअरिया गांव में भूस के घर गिरने से एक गाय की मृत्यु हो गयी. रसीदपुर स्थित संजय प्रिंटिंग प्रेस का छत पड़ रखा चदरा उड़ गया. तेज वर्षा के कारण शहर के कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी है. शहर के खादी भंडार के पास एनएच 104 के मुख्य पथ पर जलजमाव एवं जगदीश नंदन सिंह द्वार के पास जलजमाव की स्थिति बनी है. शहर के प्रोजेक्ट बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के पास दुकान का छत उड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement