पठनपुरा गांव में करंट से तीन मवेशियों की मौत
सुरसंड : थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार को 11 हजार वोल्ट की विद्युत प्रवाहित जर्जर तार के गिरने से उसके चपेट में आकर तीन मवेशी की झुलस कर मौत हो गयी. मवेशियों में एक बकरा व दो भैंस का बच्चा शामिल है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty […]
सुरसंड : थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार को 11 हजार वोल्ट की विद्युत प्रवाहित जर्जर तार के गिरने से उसके चपेट में आकर तीन मवेशी की झुलस कर मौत हो गयी. मवेशियों में एक बकरा व दो भैंस का बच्चा शामिल है.
तीनों मवेशियों की कीमत करीब 25 हजार रुपये बतायी गयी है. तीनों मवेशी पठनपुरा वार्ड संख्या-14 की वार्ड सदस्या मेहरून निशा की बतायी गयी है. पूर्व प्रमुख सह सामाजिक कार्यकर्ता जावेद एकवाल मुन्ना ने विद्युत विभाग से पीड़ित वार्ड सदस्या को उचित मुआवजा देने की मांग की है.