सुरसंड : थाने की पुलिस ने गुरुवार को आंबेडकर टावर स्थित मुख्य चौक के समीप से शराब के नशे में गाली-गलौज करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान उसके कमर से बंधा चार बोतल नेपाली शराब भी बरामद किया गया. आरोपित की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी मो नईम के पुत्र मो जाहिद के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.