पुपरी : कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के फसल वैज्ञानिक सच्चिदानंद प्रसाद ने किसानों को सलाह दी है कि खरीफ मौसम में लगाये जाने वाले मुख्य फसल धान को लेकर कहा है कि लंबी अवधि वाली प्रजाति स्वर्णा सब-1, राजेंद्र मन्सूरी, एमटूयू- 7029, बीपीटी- 5204, सरयू 52 समेत अन्य 140 से 155 दिनों में तैयार होती है.
इसके लिए एक दो दिनों के अंदर हीं नर्सरी गिरा ले. इसके बाद मध्यम अवधि की प्रजाति राज श्री, सीता, राजेंद्र स्वेता, पूसा नीलम, सीओ- 51, सोनम, राजेंद्र भगवती व सुगंधित प्रजाति में राजेंद्र कस्तुरी, सुभाषिनी, सुगंधा 1, 2, 3, 4 व संकर धान में एरायज-6444, पीएचबी -71 के लिए 25 जून तक नर्सरी गिरा ले. ये सब 120 से 135 दिनों मे तैयार होती है. इसके बाद अल्प अवधि वाली प्रजाति जिसमें तुरंता, प्रभात, सरोज, आईआर-36, रिछारिया जो 75से 105 दिनों मे पक कर तैयार होती है. इसके लिए 26 से 10 जुलाई तक नर्सरी गिराना श्रेयस्कर होगा.