10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 किसानों ने किया आवेदन

सुरसंड : राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार को किसानों को कृषि कार्य के लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. विभाग के जेइ विजयकांत ठाकुर की मौजूदगी में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये 27 किसानों ने अपना-अपना आवेदन जमा किया. जेइ श्री ठाकुर […]

सुरसंड : राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार को किसानों को कृषि कार्य के लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया.

विभाग के जेइ विजयकांत ठाकुर की मौजूदगी में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये 27 किसानों ने अपना-अपना आवेदन जमा किया. जेइ श्री ठाकुर ने बताया कि 25 जून तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को किसानों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित की जाएगी. जिसमें इच्छुक किसान अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. मौके पर विभागीय कर्मियों में क्रमशः समद अंसारी, ठाकुर विजय सिंह, शिवनारायण महतो, उमेश राउत, विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार व किसान सह समाजसेवी रामविवेकी साह समेत अन्य कई किसान मौजूद थे.
शिविर में नि:शुल्क कनेक्शन को प्राप्त हुए 10 आवेदन: बोखड़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर किसानों से नि:शुल्क कनेक्शन के लिए आवेदन को लेकर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 10 आवेदन प्राप्त हुए. हालांकि इसी बीच सूचना पर पहुंच बीडीओ अमरेंद्र पंडित ने शिविर में मौजूद विद्युत विभाग के कर्मी हरिश्चंद पासवान व पवन कुमार का जम कर फटकार लगाते हुए कहा कि डीएम के स्तर से धारा-144 लगाया गया है. ऐसे से उनसे बिना पूछे शिविर नहीं लगाया चाहिए. उन्हें निर्देश दिया गया कि आगे से शिविर कार्यालय भवन में लगेगा न कि परिसर में. मौके पर सीओ अवधेश श्रीवास्तव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें