शिवहर : बिहार के शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख गांव अंतर्गत दोस्तिया घाट के पास गुजर रही बागमती नदी में नहाते समय गुरुवार की दोपहर तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. गोताखोर की मदद से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मृतकों में बसहिया शेख गांव के वार्ड संख्या-4 निवासी के मोहम्मद शर्फुद्दीन के पुत्र मोहम्मद रिजवान (14):, शेख वहान के पुत्र मोहम्मद नवाजिद (13( और मोहम्मद जफीर के पुत्र मोहम्मद अकील (12) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गोताखोर की मदद से शवों को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल लाया गया है.