केंद्र व राज्य की नीतियों के खिलाफ राजद का धरना

शिवहर : जिला राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को समाहरणालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा ने की. इस दौरान राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचन्द्र पूर्वे के निर्देशानुसार बिहार के सभी जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 1:02 AM

शिवहर : जिला राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को समाहरणालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा ने की.

इस दौरान राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचन्द्र पूर्वे के निर्देशानुसार बिहार के सभी जिला मुख्यालय में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए केंद्र एवं बिहार सरकार के नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश की सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चे की मृत्यु हो गयी है.
साथ में भीषण गर्मी के कारण लू लगने से सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो गयी है. जिला से लेकर पूरे बिहार में गिरती विधि व्यवस्था एवं भयानक सुखाड़ की स्थिति के साथ पेयजल की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार की नींद नहीं खुल रही है. जिसको लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है.
मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव प्रो.विजय कुमार महतो, युवा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, नगर अध्यक्ष असरफ अली, पुरनहिया प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, वशिष्ठ राउत, गुड्डू यादव, राधेश्याम सिंह,संजीव यादव, हेमंथ यादव, अमिन अंसारी,भोला राय समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version