पुपरी : प्रखंड के मध्य विद्यालय, बौरा में मंगलवार को पूर्व प्रखंड प्रमुख शरणागत सिंह की अध्यक्षता में अभिभावक व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इस दौरान विद्यालय के मुख्य द्वार व चहारदीवारी के निर्माण, शिक्षकों की कमी, बच्चों के पोशाक में आने समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.
मनरेगा योजना से मुख्य द्वार व चहारदीवारी का निर्माण पर सहमति बनी. अभिभावकों से अपील की गयी कि वे अपने बच्चों को स्कूल ड्रेस में भेजें. पीरामल फाउंडेशन की मांग पर विद्यालय में पुस्तकालय की स्थापना के लिए विधायक के मद से राशि की मांग की गई.
वहीं, बीइओ से दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया गया. मौके पर पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, प्रधानाध्यापक परमानंद मंडल, समन्वयक एकलव्य, शिक्षक अमित रंजन, नीलम कुमारी, साकेत कुमार व अध्यक्ष बनारसी देवी, सचिव रेणु देवी, ग्रामीण रामदयाल मंडल, मनोज सिंह, बैद्यनाथ साह, रिजवाना खातून व मुन्नी देवी समेत अन्य मौजूद थे.