320 पेटी शराब जब्त, तस्कर फरार

बोखड़ा : एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर बुधवार की देर रात नानपुर थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद व सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ रात सौरिया गांव में राजकपूर साह के घर पर छापेमारी कर 320 पेटी शराब जब्त किया है. पुलिस ने शराब के शराब तस्कर श्री साह के आवासीय घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 1:53 AM

बोखड़ा : एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर बुधवार की देर रात नानपुर थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद व सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ रात सौरिया गांव में राजकपूर साह के घर पर छापेमारी कर 320 पेटी शराब जब्त किया है. पुलिस ने शराब के शराब तस्कर श्री साह के आवासीय घर के बगल में खर-पतवार के ढ़ेर के अंदर से बरामद किया है.

हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि राजकपूर शराब का बड़ा तस्कर है. उसपर दरभंगा जिले के जाले थाना में भी मामला दर्ज है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व प्रखंड के पतनुका गांव में छापेमारी कर 92 पेटी शराब बरामद किया गया था.

Next Article

Exit mobile version