महिला से 20 हजार रुपये की ठगी

पुपरी : शहर स्थित स्टेट बैंक के समीप गुरुवार को दो अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला से दो लाख रुपया का लोभ देकर 20 हजार रुपया लेकर चंपत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नानपुर थाना क्षेत्र के गौड़ी गांव निवासी मुन्ना दफाली की पत्नी गुलशन खातून ने लिखित शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 1:53 AM

पुपरी : शहर स्थित स्टेट बैंक के समीप गुरुवार को दो अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला से दो लाख रुपया का लोभ देकर 20 हजार रुपया लेकर चंपत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नानपुर थाना क्षेत्र के गौड़ी गांव निवासी मुन्ना दफाली की पत्नी गुलशन खातून ने लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

बताया गया कि गुलशन खातून स्टेट बैंक से 20 हजार रुपया निकालकर बैंक से निकलने के बाद कुछ आगे बढ़ी तो दो अज्ञात लोगों ने महिला को एक बैग पकड़ाकर बोला की इसमें दो लाख रुपया है. इसे रखकर आप अपना रुपया दीजिए. एक आदमी को तुरंत देना है. झांसे में आकर महिला ने उसे 20 हजार रुपया दे दिया. 20 हजार रुपया मिलते ही दोनों फरार हो गया. महिला नेबैग खोला तो उसमें कागज का गड्डी मिला.

Next Article

Exit mobile version