डीडीसी व सहायक डीएम ने किया दोस्तीया पंचायत का निरीक्षण

पुरनहिया : डीडीसी मो वारिस खान व सहायक डीएम कथावते मयूर अशोक ने सोमवार को दोस्तिया पंचायत का निरीक्षण किया. अधिकारी द्वय के समक्ष पंचायतवासियों ने मांग रखी कि इस पंचायत को भी बाढ़ प्रभावित घोषित करते हुए राहत सुविधा मुहैया करायी जाये. जबकि इस पंचायत को आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 2:42 AM

पुरनहिया : डीडीसी मो वारिस खान व सहायक डीएम कथावते मयूर अशोक ने सोमवार को दोस्तिया पंचायत का निरीक्षण किया. अधिकारी द्वय के समक्ष पंचायतवासियों ने मांग रखी कि इस पंचायत को भी बाढ़ प्रभावित घोषित करते हुए राहत सुविधा मुहैया करायी जाये. जबकि इस पंचायत को आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है.

मालूम हो कि दोस्तीया पंचायत को पूर्णत बाढ़ प्रभावित घोषित किये जाने की मांग को लेकर बीते दिनों प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया था और महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था. दोस्तीया पंचायत की मांग का समर्थन मुखिया प्रतिमा देवी ने भी किया है और स्थानीय प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. डीडीसी ने निरीक्षण के क्रम में लोगों द्वारा उठाये गये मांग पर कहा कि पंचायत का जो वार्ड वास्तविक रूप से प्रभावित हुआ है उसे अवश्य राहत दी जायेगी और जो वार्ड प्रभावित नहीं हुआ है,उन प्रभावितो की सूची निरस्त कर दी जायेगी . उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सही कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version