सालों भर सड़क पर जलजमाव से महामारी फैलने की आशंका

शिवहर : हल्की बारिश के बाद ये हाल है. जिले का लाइफ लाइन कहीं जाने वाली सड़क जगदीश नंदन सिंह पथ का. यही एक मुख्य सड़क है.जो सब्जी मंडी हो या फिर समाहरणालय व व्यवहार न्यायालय जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह सड़क सालोंभर जल जमाव से घिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 5:40 AM

शिवहर : हल्की बारिश के बाद ये हाल है. जिले का लाइफ लाइन कहीं जाने वाली सड़क जगदीश नंदन सिंह पथ का. यही एक मुख्य सड़क है.जो सब्जी मंडी हो या फिर समाहरणालय व व्यवहार न्यायालय जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह सड़क सालोंभर जल जमाव से घिरा रहता है.

हालत यह है कि सड़क के दोनों तरफ व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं आवासीय मकान है. जिसकी दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है. जहां व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी का संकट है. वहीं लगातार जलभराव से महामारी की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. विडंबना ये है कि प्रतिदिन इस सड़क से प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना होता है.

फिर भी परिणाम ढ़ाक के तीन पात.जबकि पानी से भरे सड़कों के बीच बने गड्ढे कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के पास हर बार गुहार लगाये जाने के बावजूद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये जाने से वार्ड 15 के निवासी एवं व्यवसायी को भी यहीं नियती बन गई है.

Next Article

Exit mobile version