मारपीट की दो घटनाओं में सात महिलाएं जख्मी

पुपरी : थाना क्षेत्र के बिरौली व बछारपुर गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सात महिला जख्मी हो गई. जख्मी बिरौली निवासी ममता देवी, गिरजा देवी, चांदनी देवी व शिव कुमारी देवी तथा बछारपुर निवासी राजरानी देवी, रौशनी कुमारी व शिवानी कुमारी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 12:20 AM

पुपरी : थाना क्षेत्र के बिरौली व बछारपुर गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सात महिला जख्मी हो गई. जख्मी बिरौली निवासी ममता देवी, गिरजा देवी, चांदनी देवी व शिव कुमारी देवी तथा बछारपुर निवासी राजरानी देवी, रौशनी कुमारी व शिवानी कुमारी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. पुलिस ने पीड़ित महिलाओं के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version