नागपंचमी त्योहार को लेकर हो रही है तैयारी

शिवहर : श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को नागपंचमी त्योहार शहर से लेकर पूरे जिले में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. नागपंचमी के अवसर पर श्रद्धालु दूध व लावा के साथ नाग देवता की पूजा करेंगे. इस दौरान देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 12:18 AM

शिवहर : श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को नागपंचमी त्योहार शहर से लेकर पूरे जिले में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. नागपंचमी के अवसर पर श्रद्धालु दूध व लावा के साथ नाग देवता की पूजा करेंगे. इस दौरान देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर एवं शहर के सिनेमा हॉल रोड स्थित विषहर महारानी स्थान समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थापित शिवालयों और मंदिरों में में पूरे दिन नाग देवता की पूजा के लिए गहमागहमी रहेगी. इस अवसर पर कई स्थानों पर मेला का भी आयोजन किया जाएगा.

शहर में मेला को आकर्षक बनाने के लिए मनोरंजन का होगा साधन : शिवहर. नागपंचमी के अवसर पर शहर के सिनेमा हॉल रोड स्थित विषहर महारानी स्थान मंदिर पर पूजा की तैयारी की जा रही है. मंदिर के अध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता ने बताया कि पांच जुलाई को नागपंचमी का त्यौहार है.इस दिन मेला को आकर्षक बनाने के लिए मनोरंजन के साधनों के साथ विभिन्न प्रकार के दुकान भी लगाये जाएंगे.
इस दिन भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ मंदिर प्रबंधक की ओर से भी चुस्त/दुरुस्त व्यवस्था रहेगी. इसके लिए मंदिर के पूजा समिति सदस्य राम प्रवेश सोनी, राजीव कुमार, पुकार साह, बाल किसन साह,गोपाल साह,पंकज पटेल,अंचल कुमार, शंभु सोनी पूजा की तैयारी को लेकर सक्रिय है.

Next Article

Exit mobile version