नागपंचमी झंडोत्सव में झूमे पहाड़पुर के लोग
शिवहर : पहाड़पुर गांव स्थित मध्य विद्यालय पहाड़पुर के मैदान में विशाल झंडोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.यहां झंडोत्सव का आयोजन लगभग 150 वर्षों से किया जाता है. उक्त पावन अवसर पर यहां विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा. पहाड़पुर ग्राम के इस स्थापित रैन जो कि पहाड़पुरी परिवार के नाम से अधिकृत है. यहां पहाड़पुर, […]
शिवहर : पहाड़पुर गांव स्थित मध्य विद्यालय पहाड़पुर के मैदान में विशाल झंडोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.यहां झंडोत्सव का आयोजन लगभग 150 वर्षों से किया जाता है. उक्त पावन अवसर पर यहां विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा. पहाड़पुर ग्राम के इस स्थापित रैन जो कि पहाड़पुरी परिवार के नाम से अधिकृत है.
यहां पहाड़पुर, भलुआही, धनहारा, गोविनापुर, कनुआनी, फतमाचक एवं मथुरापुर गिरी टोला से झंडा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाया गया.लोग गाजे बाजे अस्त्र शस्त्र के साथ सज धज के आए. उक्त अवसर पर पुरा गांव आस्था एवं भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा. नागपंचमी झंडा समिति के अध्यक्ष शिवराम सिंह पहाड़पुरी ने बताया कि उक्त स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहा है. यहां के ग्रामीणों का सहयोग मिलता है.
पूजा समिति के सदस्यगण शंकर सिंह पहाड़पुरी, रामबाबू सिंह चौहान,पंडित श्री दिनेश तिवारी, सियाराम सिंह, रत्नेश्वरी सिंह, रामस्वार्थ सिंह, सरोज सिंह, शिवचंद्र सिंह, श्री भगवान सिंह, अनिल कुमार सिंह, श्री शशिभूषण तिवारी, रामनंदन पासवान, राजमंगल गुप्ता, सिकिंद्र कुमार समेत तमाम ग्रामीणों ने झंडा में समरसता एवं सामाजिक सद्भावना बनाए रखने की अपील करते देखे गए. साथ ही आपसी भाईचारा बनाये रखने व झंडा एवं मेला का आनंद उठाने की लोगों से अपील करते रहे.