स्वयंसेवक संघ ने देकुली धाम में की सफाई
शिवहर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार सावन माह के प्रत्येक मंगलवार को स्वयंसेवक स्वच्छता अभियान बाबा भुवनेश्वर स्थान देकुली धाम प्रांगण में जिला प्रचारक महेश कुमार के नेतृत्व में चल रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को भी साफ सफाई की गयी. संघ के जिला प्रचारक ने बताया कि बाबा […]
शिवहर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार सावन माह के प्रत्येक मंगलवार को स्वयंसेवक स्वच्छता अभियान बाबा भुवनेश्वर स्थान देकुली धाम प्रांगण में जिला प्रचारक महेश कुमार के नेतृत्व में चल रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को भी साफ सफाई की गयी. संघ के जिला प्रचारक ने बताया कि बाबा भुवनेश्वर स्थान देकुली धाम शिवहर जिला के सबसे प्राचीन शिव मंदिर है.
जहां बड़ी दूर दूर से श्रद्धालु मनोकामना पूर्ण हो. इसी आशा में भोलेनाथ के दर्शन को आते है.उनका झोली भी भोले भंडारी भर देते है. लेकिन साफ सफाई व्यवस्था ठीक से न होने के कारण भक्तजनों को बहुत परेशानी होती है. जबकि स्वच्छता में भगवान का वास है. कहा हम सभी स्वयंसेवक एवं भक्तजनों का कर्तव्य है कि स्वच्छता में सहयोग करे एवं सहभागी बने.
सहयोग करने वाले में नगर संघ चालक रामबाबु सिंह, शारीरिक प्रमुख अरूण कुमार, व्यवस्था प्रमुख हरिबंश सिंह ,बजरंग दल संयोजक मधुरेंद्र कुमार,शाख कार्यवाह संजय कुमार भोला, स्वयंसेवक विनय कुमार, संजय कुमार, कौशल किशोर कौशिक समेत दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे.