मां व पुत्र को मारपीट कर जख्मी किया

पुपरी : थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव में भूमि विवाद को लेकर मां व पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है. इस संबंध में जख्मी रामफल राय की पत्नी दुलारी देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:26 AM

पुपरी : थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव में भूमि विवाद को लेकर मां व पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है.

इस संबंध में जख्मी रामफल राय की पत्नी दुलारी देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही राम गणेश राय, रामस्नेही राय, रामाधार राय समेत सात लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक, जब मैं दरवाजे पर बैठी थी. उसी समय उक्त सभी आरोपित वहां पहुंचा व गाली-गलौज करने लगा. गली में लगे टाट को उखाड़ कर फेंक दिया. विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version