पोशाक राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने किया जाम
तरियानी : शिवहर मुजफ्फरपुर पथ में सिमर चौक के पास कस्तूरिया मध्य विद्यालय के छात्रों ने सड़क जाम किया तथा जमकर प्रदर्शन किया. सभी छात्र छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि नहीं दिए जाने को लेकर आक्रोशित थे. सड़क जाम करने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. गंतव्य तक जाने के लिए यात्री परेशान रहे. मारपीट में […]
तरियानी : शिवहर मुजफ्फरपुर पथ में सिमर चौक के पास कस्तूरिया मध्य विद्यालय के छात्रों ने सड़क जाम किया तथा जमकर प्रदर्शन किया. सभी छात्र छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि नहीं दिए जाने को लेकर आक्रोशित थे. सड़क जाम करने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. गंतव्य तक जाने के लिए यात्री परेशान रहे.
मारपीट में घायल
पुपरी हरदिया गांव में पूर्व विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसको इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. इस संबंध में जख्मी अशोक झा के पुत्र विकास कुमार झा के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. जिसमें गांव के ही चंद्रकांत झा, कृष्ण कुमार, रौशन कुमार, सुमन झा समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक पड़ोसी चंद्रकांत झा मकान निर्माण कर रहा था. जिस संबंध में इसकी शिकायत थाना से की. जिसके अलोक में पुपरी पुलिस स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया.