सोनबरसा : प्रखंड कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में प्रमुख ब्रजेश पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी मुखिया, पंसस,वार्ड सदस्य व निकटतम हारे हुए मुखिया उम्मीदवार उपस्थित थे.
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों व जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं में अनाज कम देने को लेकर काफी नोकझोंक हुई. जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने कहा कि हम लोगों को बिना तौलकर ही गोदाम प्रबंधक के द्वारा खाद्यान्न दिया जा रहा है. डोर स्टेप डिलीवरी के द्वारा अपने खर्च पर दुकान पर खाद्यान्न लाना पड़ता है. इस पर सभी प्रतिनिधियों ने आपत्ति की.
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जविप्र दुकानों पर अब पूरा ध्यान रखा जाएगा. किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एमओ ओम प्रकाश ने कहा कि सभी विक्रेताओं को पॉश मशीन दिया जा चुका है. शेष लोगों को भी सितंबर माह तक पॉश मशीन उपलब्ध करा दिया जाएगा. मौके पर उप प्रमुख जय किशोर साह उर्फ ललित, गोदाम प्रबंधक राकेश कुमार, मुखिया मनोज कुमार, ललित नारायण पंडित, वीरेंद्र महतो आदि मौजूद थे.