पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व पीएम वाजपेयी

पुपरी : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम पूण्य तिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण मंडल के संयोजक भोगेंद्र गिरि के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओ ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी. मौके पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 3:55 AM

पुपरी : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम पूण्य तिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण मंडल के संयोजक भोगेंद्र गिरि के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओ ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी. मौके पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन विगत वर्ष हमलोगों ने भारत के धरोहर सर्वमान्य राजनितिज्ञ नेता, कवि ह्रदय सम्राट, कुशल राजनेता को खो दिया. उनके व्यक्तित्व, विद्वता व कृतित्व अतुलनीय थे.

कार्यकर्ताओं ने उनके कविता को पढ़कर याद को ताजा किया. मौके पर मदन मिश्र, मो अमजद हुसैन, विद्या चरण मिश्र, शिवाचंद्र मिश्र व राजकुमार मंडल समेत अन्य मौजूद थे. इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के नागेश्वर स्थान के समीप भी श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलटेन मिश्र, जिपस मंजू देवी, नारायण पाठक, गोपाल प्रसाद, नागेश्वर चौधरी, राजा साह, रामबाबू पासवान व विश्वनाथ साधु समेत अन्य ने श्रद्धांजलि दिया.

Next Article

Exit mobile version